मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिले राकेश राणा, कॉलोनियों को अप्रूव कराने की मांग की
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 08:33 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : लंबे समय से न्यू पालम विहार व उसके आसपास की कालोनियों को अप्रूव्ड करवाने की मांग स्थानीय निवासियों के द्वारा की जा रही है। सरकार के पास नाम जाने पर भी न्यू पालम विहार की सभी कॉलोनियों को अप्रूव्ड कॉलोनी की लिस्ट में नहीं डाला गया।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
इसी विषय पर साईं कुंज आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश राणा, सेक्टर 110 न्यू पालम विहार आरडब्ल्यूए के लीगल एडवाइजर एसएस गिल, सचिव अजाद कटारिया, उपाध्यक्ष लोकेश चन्द्र ने सीएम आवास पर उनके ओएसडी जवाहर यादव और डीटीपी हेडक्वार्टर आर एस बाठ से मुलाकात कर सभी कॉलोनियों साहिब कुंज, चंदन विहार, गंगा विहार, डब्ल्यू जेड - ई जेठ ब्लॉक, निहाल कॉलोनी एक्सटेंशन, प्रकाश पूरी जॉन, न्यू पालम विहार फेस-1, न्यू पालम फेस-2 के सभी ब्लॉक को अप्रूव्ड लिस्ट में डालने और सभी आरडब्ल्यूए की इस प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करवाने की मांग की। इस मांग पर डीटीपी आर एस बाठ ने नगर निगम के डीटीपी सुमित को सभी आरडब्ल्यूए की राय लेकर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लिस्ट और मैप में बदलाव करने का सुझाव दिया।