MSP की गारंटी का कानून बनने तक जारी रहेगा आंदोलनः राकेश टिकैत

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 04:34 PM (IST)

रादौर (कुलदीप सैनी) : पीपली में सोमवार को किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है। इस किसान महापंचायत में शामिल होने से पूर्व भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का किसानों ने रादौर में फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में टिकैत ने साफ़ कहा कि जब तक एमएसपी का गारंटी कानून नहीं बनता, तब तक इस प्रकार की रैलियां पूरे देश में जिला स्तर तक होंगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा दिल्ली में भी एमएसपी गारंटी कानून व स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू कराए जाने की मांग को लेकर ही आंदोलन किया गया  था। उन्होंने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून न होने के कारण किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है। बिहार में मंडिया न होने के कारण किसानों को अपनी फसलों को ओने पौने दामों पर बेचना पड़ रहा है। ऐसे में अगर एमएसपी गारंटी कानून बन जाता है, तो किसान बर्बाद होने से बच जाएगा। एक सवाल के जवाब में राकेश टिकैत ने कहा कि लोकतंत्र में सिरों की गिनती होती है, इसलिए सरकार को चेताने के लिए रैलियां की जाती हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static