राकेश टिकैत ने दिया किसान आंदोलन को समर्थन, कल जाएंगे खनौरी बॉर्डर
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 09:51 PM (IST)
नरवाना/ जींद (अमनदीप पिलानिया) : किसान नेता राकेश टिकैत शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर जाएंगे। उन्होनें इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। ऐसा पहली बार होगा जब टिकैत गुट की ओर से खनौरी बॉर्डर के किसान आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा। टिकैत अपने सहयोगी किसानों के साथ 1 बजे खनौरी बॉर्डर पहुंचेंगे।
राकेश टिकैत के साथ कई किसानों का समूह खनौरी बॉर्डर रवाना होगा। इससे खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को और धार मिल सकती है। यहां पिछले 16 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन कर रहे हैं। डल्लेवाल ने एक पीएम के नाम चिट्ठी भी लिखी है जिसमें खून से साइन किए हैं।
आंदोलन होगा मजबूत
किसान नेता राकेश टिकैत व अलग-अलग किसान संगठनों ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है. भारतीय किसान यूनियन ने खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन के लिए अपना पूर्ण समर्थन घोषित किया है. इससे पता चलता है कि खनौरी पर चलने वाला किसान आंदोलन आने वाले दिनों में तेज हो सकता है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)