निर्दलीय प्रत्याशी ने कांग्रेस समर्थकों पर लगाया धमकी देने का आरोप, कहा- पर्चा वापिस लेने का बना रहे दबाव

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 08:36 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): नामांकन की अंतिम तारीख गुजरने के साथ ही टिकट कटने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे अपना फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों ने आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए हैं। भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने के बाद तीन बार के विधायक व पूर्व सीपीएस रहे रामकिशन फौजी ने कांग्रेस से जुड़े लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। फौजी का आरोप है कि बवानीखेड़ा कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़े लोगों पर नामांकन वापिस लेने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग व पुलिस से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है।

भिवानी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस की टिकट कटने के बाद निर्दलीय फॉर्म भरने वाले प्रत्याशी रामकिशन फौजी ने कहा कि वे जब अपना नामांकन दर्ज कर बाहर निकल रहे थे, तब कांग्रेस प्रत्याशी से जुड़े लोगों ने उन्हें परिवार को खत्म कर देने की धमकी दी है। इसके साथ ही उन्होंने नाम वापिस लेने के लिए दबाव बनाया है। इसको लेकर वे चुनाव आयोग, डीजीपी हरियाणा व पुलिस अधीक्षक भिवानी को भी अपनी शिकायत दर्ज करवाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के चचेरे भाई द्वारा चुनाव को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं।

पूर्व सीपीएस ने कहा कि नजदीकी जिला उपायुक्त उनके भाई हैं। जिनके माध्यम से उनका नोमिनेशन तक रद्द करवाने की बात उन्हें कही जा रही है। उसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बवानीखेड़ा खेड़ा में बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया जाना भी कांग्रेस हाईकमान पर प्रश्चिह्न खड़ा करता है। रामकिशन फौजी ने बवानीखेड़ा हल्के से 48 उम्मीदवारों की लिस्ट दिखाते हुए कहा कि इन सभी उम्मीदवारों ने पार्टी की निर्धारित फीस भरी व इटरव्यू दिए, लेकिन पार्टी ने उन नामों पर विचार करने की बजाए बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दी। ऐसे में वे अब महापंचायत कर आने वाले चुनाव की रणनीति को तेज करेंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static