कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व संसदीय सचिव राम पाल माजरा ने छोड़ी भाजपा
punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 02:45 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): कृषि कानूनों के विरोध में पूर्व संसदीय सचिव राम पाल माजरा ने आज भाजपा छोड़ने का निर्णय लिया है। बता दें कि किसानों की मौतों से दुखी पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा के पुत्र अमनदीप माजरा ने जिला बाल संरक्षण इकाई के एलपीओ के पद से कुछ दिन पहले इस्तीफा दे दिया था। माजरा के बेटे कैथल में जिला बाल संरक्षण इकाई में कानूनी एवं परीविक्षा अधिकारी के तौर पर कार्यरत थे।