देवीलाल की छवि है तो दें दुष्यंत डिप्टी पद से त्यागपत्र: महलावत
punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 02:34 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): भारतीय किसान संघ के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि सरकार पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए अध्यादेश लागू कर रही है। इस अध्यादेश के माध्यम से केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों व कम्पनियों के लिए यह षड्यंत्र रच रही है।
उन्होंने कहा कि पंजाब की केंद्रीय मंत्री की तरह हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को भी किसानों की भलाई के लिए तुरंत प्रभाव से त्यागपत्र दे देना चाहिए क्योंकि उनके दादाजी चौधरी देवीलाल बहुत बड़े किसान नेता थे। अगर उनकी थौड़ी भी छवि दुष्यंत में है तो उन्हें इस समय किसान के साथ खड़े होकर इस सरकार को उसकी औकात बताना चाहिए। महलावत ने कहा कि एक देश एक कानून की बात करने वाली केंद्र सरकार को देश में एमएसपी रेट से किसानों की फसल को खरीदना चाहिए।