नारनौंद में सरकार पर जमकर बरसे रणदीप सुरजेवाला, बोले- किसानों की पीठ में घोंपा जा रहा खंजर

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 06:14 PM (IST)

नारनौंद : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री खट्टर की जोड़ी को देश के इतिहास में सबसे बड़े किसान विरोधी करार दिया है। नारनौंद की अनाज मंडी में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलबाग ढांडा द्वारा आयोजित किसान मजदूर बचाओ रैली में उमड़ी भारी भीड़ के बीच सुरजेवाला ने खट्टर और मोदी सरकार को गुरु चेले की जोड़ी व झूठों का सरदार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरे हरियाणा प्रांत और पूरे देश के अंदर पीठ और पेट एक करके मिट्टी से सोना पैदा करने वाला किसान व उसके साथ काम करने वाला मजदूर पीड़ित, व्यथित और आंदोलित है। उन्होंने कहा कि जब केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बनी थी, तो नरेन्द्र मोदी ने कुरुक्षेत्र में एक जलसे के दौरान किसानों से वादा किया था कि भाजपा की सरकार आने पर उनको फसल लागत का 50 फीसदी मुनाफा दिया जाएगा। जब सरकार बनी तो मोदी व खट्टर सरकार ने इस वादे को भुलाकर किसानों की पीठ पर खंजर घोंपने का काम किया।

 

PunjabKesari

 

सुरजेवाला बोले- मोदी व खट्टर सरकार के 9 साल ने किसानों को किया बेहाल

उन्होंने कहा कि यहां तक ही नहीं केन्द्र सरकार ने 22 फरवरी 2015 को सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहा था कि वह किसानों को 50 फीसदी मुनाफा नहीं दे सकते। इससे बाजार भाव बिगड़ जाएगा। आज मोदी व खट्टर के 9 साल के शासन ने किसानों को बेहाल कर दिया गया है। मोदी और खट्टर सरकार द्वारा इससे बड़ा अन्याय किसान के साथ क्या हो सकता है कि मोदी सरकार द्वारा जबरदस्ती किसानों पर थोंपे गए 3 किसान विरोधी कानूनों के विरोध में लगभग 1 हजार किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला द्वारा सड़कों पर कीलें गड़वाई गई, गड्ढे खुदवाए गए, बुलडोजर मंगवाए गए, लाठियां भांजी गई। आखिरकार इस निर्दयी मोदी-भाजपा-जजपा सरकार को वो कानून वापिस लेने पड़े, लेकिन आज तक एमएसपी का कानून नहीं बनाया गया।

 

PunjabKesari

 

बजट में सरकार ने की किसानों की अनदेखी : रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि हर साल किसान लाखों टन खाद खरीदता है। कांग्रेस के राज में डीएपी का जो कट्टा 1075 रुपए में आता था, आज उसका भाव लगभग 1400 रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा यूरिया के कट्टे का वजन 50 किलो से घटाकर 45 किलो बढ़ाते हुए रेट में बढ़ोतरी कर दी गई है। यही नहीं बीज, बिजली व सिंचाई के साधनों के रेट भी बढ़ा दिए गए हैं। वहीं सुरजेवाला ने कहा कि मोदी-खट्टर सरकारों का DNA ही किसान व ग़रीब विरोधी है। इस क्रूर मोदी सरकार ने मनरेगा का बजट 30 हजार करोड़ काट दिया। खाद्य सब्सिडी का बजट 90 हजार करोड़ काट दिया। फसल भंडारण का बजट 90 हजार करोड़ काट दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ चंद उधोगपतियों की मोहताज बनकर रह गई है।

 

PunjabKesari

 

कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाना सरकार का किसान विरोधी फैसला : सुरजेवाला

भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब किसी सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र पर टैक्स लगाया गया हो। भाजपा द्वारा ट्रैक्टर एवं अन्य सभी उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी टैक्स लगाई गई, जबकि टायर, ट्यूब और ट्रांसमिशन पार्ट्स पर 18 प्रतिशत का जीएसटी टैक्स लगाया गया है। कीटनाशक दवाइयों पर 18 प्रतिशत, खाद पर 5 प्रतिशत तथा कोल्ड स्टोरेज पर 12 प्रतिशत का जीएसटी लगा दिया गया है। किसानो के आलू को सुरक्षित रखने वाले कोल्ड स्टोरेज पर भी 12 प्रतिशत टैक्स लगाकर किसानों की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया गया है। कांग्रेस शासन में 56 प्रति लीटर डीजल होता था, वहीं आज भाजपा के शासन में डीजल का भाव 90 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static