रणजीत हत्याकांड: सीबीआई कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, अब इस दिन सुनाई जाएगी सजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 04:43 PM (IST)

पंचकूला(उमंग):  साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे डेरा प्रमुख राम रहीम को आज रंजीत सिंह हत्या मामले में भी सजा सुनाई जानी है। इस मामले में कोर्ट ने फैसले को 18 अक्तूबर तक सुरक्षित रख लिया है। सीबीआई कोर्ट द्वारा  फैसला नहीं सुनाया गया। बता दें कि इस मामले में मंगलवार को राम रहीम सहित 5 आरोपियों को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी।

इस दौरान रंजीत सिंह हत्या मामले का मुख्य आरोपी बलात्कारी गुरमीत राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होगा जबकि आरोपी कृष्ण लाल, अवतार, सबदिल और जसबीर प्रत्यक्ष रूप से पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। गौरतलब है कि 2017 में साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम के दोषी ठहराने का फैसला सुनाने पर पंचकूला में हिंसा फैल गई थी, जिससे सबक लेते हुए पुलिस पहले से सतर्क हो गई है।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static