कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने सिरसा में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जिले को दी 486 करोड़ की सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 04:24 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका शहर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला सिरसा को 145 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 4 करोड़ 86.69 लाख रुपये की लागत के 4 उद्घाटन व 140 करोड़ 72 लाख 68 हजार रुपये के 20 शिलान्यास शामिल हैं। सिरसा के लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया जिसमें हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। 

मीडिया से बातचीत करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 4 करोड़ 86 लाख 69 हजार रुपये की 4 परियोजना का उद्घाटन किया, जिनमें 2 करोड़ 55 लाख 76 रुपये की लागत से नवनिर्मित ईवीएम/वीवीपीएटी वेयरहाउस शामिल है।  साथ ही 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव चौबुर्जा व 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से गांव माखोसरानी में नवनिर्मित राजकीय पशु औषधालय उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 65 लाख 77 हजार रुपये की लागत से अमृत सरोवर योजना के तहत खंड डबवाली के गांव कालुआना में बने तालाब का भी लोकार्पण किया।

PunjabKesari

सिरसा में बाढ़ के कहर बरपाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि 40 सालों के इतिहास में इतनी बड़ी तबाही देखने को मिली है।  सिरसा जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के चलते ही सिरसा में बाढ़ पर कंट्रोल किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब का पानी भी कंट्रोल नहीं हुआ है जिसके चलते पंजाब का पानी सिरसा में आ रहा है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सिरसा में बाढ़ की स्थिति कंट्रोल में है और अभी भी 55 हजार क्यूसेक पानी सिरसा में है। उन्होंने कहा कि सिरसा को बाढ़ से बचाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों और ग्रामीणों ने खूब मेहनत की है।

मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने आम आदमी पार्टी के हरियाणा द्वारा दिल्ली को डुबाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी का बेतुका बयान है। उन्होंने कहा कि यह आम आदमी पार्टी की मानसिकता है कि वो क्या बोल रहे हैं। आप नेता द्वारा हरियाणा सरकार पर बाढ़ के संकट में मदद नहीं करने के आरोप पर पलटवार करते हुए मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कोई सुनना नहीं चाहता है उन्होंने कहा कि वे बिना किसी आधार के बात करते है। आम आदमी पार्टी के नेता बेकार की बाते करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के इस संकट की घडी में सरकार ग्रामीणों के साथ खड़ी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static