पहले ढ़ाबे पर साथ में पी शराब, फिर हुआ विवाद, नशे में बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 03:47 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-44 पर एक ढ़ाबे पर शराब के नशे में एक भाई ने दूसरे भाई की पीटकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपने ही भाई जमीन पर गिराकर गुप्तांग पर हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान पंचकूला निवासी राजू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पंचकूला जिले के गांव मौली जागरा निवासी 38 वर्षीय राजू व उसका छोटा भाई राजेश ट्रक पर चलाते हैं। दोनों भाई सोमवार को अपने ट्रक में सामान भरकर पंजाब के मोहाली से यूपी के गाजियाबाद जा रहे थे। दोनों ने मुरथल के पास पंजाब-हिमाचल ढाबा के सामने अपना ट्रक रोक लिया। दोनों ने खूब शराब पी फिर बाद में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद नशे में दोनों आपस में झगड़ा करने लगे।
गुप्तांग पर चोट लगने से हुआ था घायल
इसी दौरान छोटे भाई राजेश ने अपने बड़े भाई राजू की बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। उसने जमीन पर गिरा कर गुप्तांग पर कई बार लातें मारी। जिस वजह से राजू बेसुध हो गया। ढाबा कर्मियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर डायल-112 की टीम ने घायल राजेश को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)