विदेशी नंबर से सरपंच से मांगी गई लाखों रुपए की फिरौती, पैसे नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2023 - 06:55 PM (IST)

जींद: जिले के गांव श्रीरागखेड़ा के सरपंच प्रतिनिधि से विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल कर 5 लाख की फिरौती मांगी गई है। साथ ही पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित सरपंच की शिकायत के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सरपंच ने बताया कि वह कुछ दिन पहले बीडीओ की देखरेख में मछली की बोली करवाई थी। जिसके बाद से ही विदेशी नंबर से कॉल करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही 5 लाख की फिरौती भी मांगी गई है। वहीं कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)