पिछले लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखने वाले राव फिर ठोक रहे हैं ताल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 07, 2018 - 10:35 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हुडा खेमे के विधायक राव धर्मपाल ने गुरुग्राम लोकसभा चुनाव लडऩे की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर पार्टी टिकट देगी तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगे राव धर्मपाल के इस बयान के बाद कैप्टन अजय यादव के खेमे में अफरा तफरी का माहौल दिख रहा है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राव धर्मपाल ने उक्त इच्छा सोहना के गांव दमदमा में कांग्रेस के नवनियुक्त मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव रघुराज खटाना के सम्मान समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए जाहिर किया है।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राव धर्मपाल ने हरिजन एक्ट संशोधन को लेकर कहा कि हर गांव में हर बिरादरी के साथ हरिजन रहते हैं वह उन लोगों की मांग भी है और मांग के अनुसार इसमें बदलाव होना चाहिए। कांग्रेस के नवनियुक्त मजदूर संघ के राष्ट्रीय सचिव रघुराज खटाना ने बताया कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है, क्षेत्र में काफी मजदूर हैं उनके हक की लड़ाई वह हमेशा लड़ेंगे चाहे उसके लिए उन्हें सरकार से भी लडऩा पड़े।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static