घर से अगवा कर चाकू की नोक पर युवती से रेप, रो-रो कर सुनाई आपबीती

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 12:51 PM (IST)

अंबाला (ब्यूरो):जिले के मुलाना हलके में एक युवती से रेप व मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि वह घर पर सो रही थी। रात को उसका एक परिचित युवक घुस गया और चाकू दिखाकर जबरदस्ती अपने घर पर ले गया। वहां पर ले जाकर उसने रेप किया और मारपीट कर चाकुओं से हमला कर जख्मी कर दिया। फिर उसने तीन घंटों के बाद घर के बाहर फैंक दिया और चला गया। 

युवती ने उसके साथ रेप करने वाले आरोपी युवक के लिए फांसी जैसी कड़ी सजा की मांग की है। मुंह खोलने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। ऐसी घिनौनी हरकत करने वाले को कानून कड़ी सजा देते हुए फांसी पर लटका दे। पीड़िता की मां ने बताया कि सुबह उन्होंने अपनी बेटी को जख्मी हालत में बाथरूम में गिरे हुए देखा। उसे उठाकर मुलाना पी.एच.सी. में ले गए। वहां ठीक से इलाज नहीं हो सका और डॉक्टर ने गोलियां देकर घर जाने को कहा। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सिटी अस्पताल से मैडिकल करवाया। वहां भी ठीक से उपचार नहीं मिला। हारकर कैंट सिविल अस्पताल आए और यहां से इलाज करवाया। मुलाना पुलिस और महिला ने काफी साथ दिया है।

जांच अधिकारी देवेन्द्र कौर ने बताया कि इस मामले में थाना मुलाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमे भेजी हैं। मगर एक बात का अफसोस जताया कि सिविल अस्पताल प्रशासन के रवैये से उन्हें दिक्कत महसूस हुई। उनका कहना है कि पुलिस लड़के की तलाश में उनके घर दबिश दे रही है, लेकिन वे फरार है किसी भी सूरत में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static