यात्रीगण कृपया ध्यान दें! Independence Day पर रेलवे स्टेशनों पर सुनाई देगी ये खास धुन
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 12:50 PM (IST)

डेस्क: देश में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेलवे स्टेशनों पर बैंड की धुन सुनाई देगी। 15 अगस्त की शाम को यह धुनें आरपीएफ की छठी बटालियन के कर्मचारियों द्वारा बजाई जाएंगी। रेलवे ने देश के 12 राज्यों के प्रमुख स्टेशनों को इस आयोजन के लिए चिह्नित किया है।
इस समारोह की तैयारी मंडल स्तर पर सौंपी गई है, इसके तहत पंडाल व स्टेज तैयार किया जाएगा, वहीं दर्शकों यानी यात्रियों व आमजन के लिए बैठने का प्रबंध किया जाएगा। हरियाणा में इसका आयोजन अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर होगा।
रेलवे द्वारा जारी की गई सूची में 12 राज्यों के नाम और स्टेशन की जानकारी दी गई है। इसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार राजस्थान के जयपुर स्टेशन पर, पश्चिम बंगाल के हावड़ा और सियालदाह स्टेशन पर, महाराष्ट्र के मुंबई और बांद्रा, बिहार के पटना, दिल्ली के न्यू दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन, हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और गोरखपुर, असम के गुवाहाटी, तेलंगाना के हैदाराबाद, कर्नाटक के हुबली और मध्यप्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।