Panipat: दहन से पहले ही ढह गया रावण, मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:49 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : विजयदशमी के दिन पानीपत के दशहरा ग्राउंड में बड़ा हादसे होने से टल गया। दरअसल दशहरा उत्सव को लेकर बनाया गया रावण का पुतला दहन से पहले ही गिर गया। जिससे पुतले की गर्दन टूट गई। दशहरा ग्राउंड में आए हुए लोगों में हड़कंप मच गया, क्योंकि हजारों की संख्या में लोग रावण दहन देखने आए थे।

PunjabKesari

इस दौरान रावण के पुतले के साथ-साथ कुंभकर्ण के पुतले के भी गर्दन और पैर टूट गए। हालांकि मैनेजमेंट ने हाइड्रा क्रेन दशहरा ग्राउंड में बुलाई। जैसे ही कुंभकरण के पुतले को खड़ा करने का किया प्रयास तो वह फिर से गिर गया और टूट गया। ग्राउंड में रावण और मेघनाथ के साथ कुंभकर्ण के पुतले का दहन होना मुश्किल लग रहा है क्योंकि कुंभकरण का पुतला पूरी तरह टूट चुका है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static