Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 06:49 PM (IST)

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...
 

संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर प्रदेश में हालात सामान्य करने के लिए निरंतर प्रयास जारी: दुष्यंत चौटाला
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा सरकार संक्रमित क्षेत्रों को छोड़कर बाकी प्रदेश में हालात सामान्य करने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। 
 

​​​​​​​सरकारी कर्मियों को लॉकडाउन में लिया यात्रा भत्ता करना पड़ेगा वापस, जानिए क्यों
केंद्र सरकार के कर्मियों पर कोरोना की लड़ाई का अच्छी खासी मार पड़ रही है। पहले इन कर्मियों के महंगाई भत्ते पर रोक लगाई गई। पहली तिमाही में एलटीए, पदोन्नति का एरियर, एडवांस, लीव इनकैशमेंट, मेडिकल सुविधा...
 

वित्तीय संकट से जूझ रही हरियाणा सरकार ने मांगी वेतन-भत्तों की जानकारी
वित्तीय संकट से जूझ रही हरियाणा सरकार ने प्रदेश के सभी विभागों तथा बोर्ड-निगमों में अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन-भत्तों की जानकारी मांगी है। नियमित ही नहीं कांट्रेक्ट आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों का भी पूरा डॉटा मांगा गया है। 
 

महिला थाने में मिलने आया दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव, SHO समेत 9 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
23 अप्रैल को चरखी दादरी के महिला थाने में अपने रिश्तेदार से मिलने आया दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसके पॉजिटिव मिलने पर अब चरखी दादरी के पूरे थाने को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
 

कोरोना के टेस्ट में लापरवाही बरतने वाली लैब को भेजा गया नोटिस, 2 नेगेटिव मरीजों को बताया पॉजिटिव
हरियाणा सरकार द्वारा कोविड-19 के टेस्ट के लिए मान्यता प्राप्त निजी लैब एसआरएल में किस तरह से कोरोनावायरस लिए जाने वाले सैंपल की जांच में लापरवाही बरती जा रही है...
 

हरियाणा की इस सिक्स स्टार ग्राम पंचायत ने फिर जमाई धाक, GPDP अवार्ड के लिए चयनित
केंद्र सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान अवार्ड-2020 पुरस्कार के लिए हरियाणा से काहनौर ग्राम पंचायत का ही चयन किया है। रोहतक जिले के कलानौर खंड में स्थित काहनौर ग्राम पंचायत...
 

हरियाणा के इस जिले में भी कोरोना के मामले हुए शून्य, 2 मरीज ठीक होकर लौटे घर ​​​​​​​
कुरुक्षेत्र के दोनों करोना पॉजिटिव स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। यहां पिछले दिनों 2 कोरोना एक्टिव मामले सामने आए थे जिनमें से एक शख्स जो कि कुरुक्षेत्र का रहने वाला था जबकि दूसरी महिला तरावड़ी की रहने वाली थी
 

लॉकडाउन में मिट गईं दूरियां : नौ भाइयों की थी 9 रसोई, अब एक साथ बनता है पूरे परिवार का खाना
कोरोना के कारण पूरे देश के साथ हरियाणा में भी लॉकडाउन है और लोग घरों में बंद होने को मजबूर हैं। लोगों के लिए समय काटना मुश्किल हाे गया है और उनके काम-धंधे बंद हैं। लेकिन, इसके सुखद और सकारात्‍मक पहलू भी सामने आ रहे हैं।
 

किसान की उसके ही खेत में प्रवासी श्रमिकों ने कर दी हत्या, लाेहे की रॉड से सिर पर किए कई वार
हरियाणा के चरखी दादरी जिले में एक किसान की उसके ही खेत में प्रवासी श्रमिकों ने हत्या कर दी और फिर फरार हो गए। किसान के सिर पर ट्रैक्टर लिफ्ट की रॉड से कई वार किए गए...
 

अलीगढ़ SDM का गार्ड नशे के साथ हथियारों का भी तस्कर निकला, पुलिस ने घर से बरामद किया असला
उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ के एसडीएम का गनमैन नशे के साथ हथियारों को भी तस्कर निकला। पुलिस ने उसके घर से नजायज असला बरामद किया है। रिमांड के दौरान पुलिस ने ठोस सबूत जुटाए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static