बहन को तालाब में डूबता देख खुद को रोक न सकी युवती, दोनों की हुई डूबने से मौत
punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 08:55 PM (IST)
फिरोजपुर झिरका, (ब्यूरो): गांव पाठ खोरी गांव में वीरवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें गांव के पास बने तालाब में दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों बहन अपने प्लॉट में सुबह उपले पाथने के लिए गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
गांव के सरपंच साहुन ने बताया कि गांव में बने तालाब के पास ही लोगों ने अपनी प्लॉट बनाई हुई है, जिनमें वह अपने पशुओं सहित अन्य काम करते है। वीरवार की सुबह रोजाना की तरह दो बहने घर से प्लॉट में उपले पाथने के दौरान अचानक छोटी बहन का पैर तालाब में फिसल गया। जिससे वह डूबने लगी। बड़ी बहन ने उसको डूबते हुए देखा तो वह उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।। थोड़ी दूरी पर खड़े एक युवक को जैसे ही दोनों लड़कियों की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उसने गांव के अन्य लोगों को सूचना दी और काफी देर बाद दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला गया। जिनकी पहचान सन्ना (18) व सजमिन पुत्री जमशेद (11) के रूप में हुई।