5 दिनों से लापता थी नाबालिग, परिजनों ने थाने में हंगामा किया तो अचानक चौकी पहुंच गई युवती और फिर...

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 09:06 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती पांच दिन पहले अपने घर से अचानक लापता हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने शक के आधार पर नाबालिग को ले जाने वाले कुछ युवकों के नाम पुलिस को बताए और उसी दिन मामला दर्ज करवा दिया। लेकिन जब युवती का कोई सुराग नहीं मिला तो आज युवती के परिजनों व समाज के लोगों ने थाना रामपुरा के बाहर जमकर पुलिस पर साजबाज होने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद कुछ ही देर में लापता युवती पुलिस चौकी पहुंच गई।

PunjabKesari

अब परिजन व समाज के लोग मांग कर रहे हैं कि युवती के साथ कुछ अनहोनी हुई है। इसलिए आरोपी युवकों व युवती दोनों का मेडिकल करवाया जाए। उचित जांच के बाद आरोपियों पर कार्यवाही की जाए। फिलहाल पुलिस अभी युवती से पूछताछ कर उसका मेडिकल करवाने में जुटी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static