चढ़ूनी समेत 9 किसान नेताओं की रिहाई आज, सरकार ने कल ही मानी थी किसानों की मांगे
punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 01:20 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हाईवे जाम करने पर गिरफ्तार किए किसान नेता गुरनाम चढ़नी समेत 9 नेताओं को आज रिहा किया जाएगा। बीती रात को सरकार ने इन नेताओं को रिहा करने का आश्वासन दिया था। इन 9 नेताओं में चढ़ूनी समेत BKU के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस, जसबीर सिंह मामूमाजरा, प्रिंस वड़ैच, जरनैल सिंह, जयराम, गुलाब सिंह, पंकज वर सुरजीत सिंह शामिल हैं।
सूरजमुखी पर MSP और किसानों की रिहाई की मांग को लेकर कुरूक्षेत्र में जम्मू-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर बैठे किसानों की मांगे सरकार ने बीती रात को मान ली हैं। सरकार ने कहा कि किसानों की सूरजमुखी को 6400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदने की मांग को देखते हुए अब इसकी खरीद 5 हजार प्रति क्विंटल के हिसाब से की जाएगी। बकाया 1400 रुपए प्रति क्विंटल सरकार भावांतर योजना के तहत देगी।
इसके बाद किसानों ने कुरूक्षेत्र में हाईवे पर जश्न मनाते हुए खीर का लंगर लगाया। फिर हाईवे से जाम खत्म कर दिया गया। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ''हमने एक हफ्ते तक संघर्ष किया है और सबके सहयोग से हमारी मांगें सरकार ने मान ली हैं।