वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर! हरियाणा के इस जिले से अब मिलेगी सीधी बस सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 03:03 PM (IST)

डेस्कः शारदीय नवरात्रि के आगमन के साथ ही सोनीपत बस स्टैंड पर कटरा की ओर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ में खासा इजाफा देखने को मिल रहा है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। सोनीपत  से कटरा रूट पर तीन बसें चलाई जा रही हैं। साथ में  रोडवेज प्रशासन ने कहा कि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरे को भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सोनीपत से गुरुग्राम के लिए बस सेवा शुरू हुई है। 

जानकारी के अनुसार नवरात्र के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु कटरा की ओर रूख कर रहे हैं। इसके चलते बस अड्डे में यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। इसी तरह गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में भी नवरात्रि के दौरान विशेष पूजा-अर्चना होती है। यहां के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। गुरुग्राम के लिए शुरू की गई सीधी एसी बस सेवा यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित हो रही है।

सोनीपत के महाप्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि नवरात्रि में आमतौर पर यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इसके चलते बसों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static