हरियाणा के इस जिले को New Year की शुरुआत पर मिली ये बड़ी सौगात, जाम से मिलेगी राहत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 07:40 AM (IST)
कैथल (जयपाल) : शहरवासियों को जल्द ही ट्रैफिक जाम और भीड़-भाड़ से राहत मिलने वाली है। जींद रोड पर अतिरिक्त अनाज मंडी के पास 11 एकड़ में नई सब्जी मंडी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मार्कीटिंग बोर्ड विभाग द्वारा इस प्रोजैक्ट के लिए 7 करोड़ रुपए का टैंडर जारी किया गया था, जो 24 दिसम्बर को ओपन हुआ। इस टैंडर के लिए 5 एजैंसियों ने आवेदन किया है।
हालांकि अभी तक इसे किसी एजैंसी को अलॉट नहीं किया गया है। उम्मीद है कि अगले महीने निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। नई सब्जी मंडी का निर्माण शहर के विकास में एक बड़ा कदम है। इससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। भाजपा जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़ ने कहा कि नई सब्जी मंडी के निर्माण से शहर को बड़ी राहत मिलेगी। 11 एकड़ में फैली इस मंडी पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कैथल में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हो रहे हैं।
पहले से मौजूद सब्जी मंडियों की स्थिति
शहर में पहले से 2 सब्जी मंडियां हैं। चांदनी चौक के पास स्थित पुरानी मंडी में अब केवल 2-3 दुकानदार ही काम करते हैं। वहीं, रेलवे स्टेशन के पास की मंडी करीब 1 एकड़ में फैली है, जहां जाम और सफाई की कमी की समस्या है। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे दुकानदारों व ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
लाभ और सुविधाएं
11 एकड़ का क्षेत्र: पर्याप्त जगह और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर।
आधुनिक सुविधाएं: सफाई और सुगम यातायात की सुविधा।
शहर को मिलेगी जाम से राहत
नई सब्जी मंडी के निर्माण से शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। वर्तमान में रेलवे स्टेशन के पास स्थित सब्जी मंडी में जगह की कमी के कारण हमेशा भीड़ और जाम की स्थिति बनी रहती है। मंडी के नजदीक पुरानी अनाज मंडी, लोहा मार्कीट और लकड़ी मार्कीट जैसे व्यस्त क्षेत्र हैं, जहां बड़े वाहनों की आवाजाही से स्थिति और गंभीर हो जाती है।
नई मंडी के लिए टैंडर प्रक्रिया जारी: गोपेरा
मार्कीटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता सतपाल गोपेरा ने बताया कि नई मंडी के लिए टैंडर जारी किया गया है। इसको लेकर 5 एजैंसियों ने अप्लाई किया था, जिसकी प्रक्रिया अभी जारी है। अगले महीने काम शुरू होने की संभावना है। इस मंडी से न केवल ट्रैफिक की समस्या सुलझेगी, बल्कि व्यापारियों व ग्राहकों को भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)