Haryana Top10 : POCSO केस में बृजभूषण को राहत, कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर, पढ़ें हरियणा की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 07:12 AM (IST)

डेस्क : दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के निर्वतमान प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले को रद्द करने का मंगलवार को अनुरोध करते हुए अदालत के समक्ष अंतिम रिपोर्ट दाखिल की। पुलिस की रिपोर्ट में दावा किया गया कि नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों के कोई पुष्ट सबूत नहीं मिले हैं। अदालत ने मामले को 4 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया।
बीते 6 जून से जिला जेल में बंद भाकियू अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी सहित सभी किसान नेताओं को रिहाई मिल गई है। ‘जुल्म जोर की टक्कर में, संघर्ष हमारा नारा है’, ‘किसान एकता जिंदाबाद’ जैसे नारे के साथ सभी नेता जेल से बाहर निकले।
शहर की अनाज मंडी में 18 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली है। जहाँ एक ओर भाजपा नेताओं ने रैली को कामयाब बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है, वहीं सिरसा के कुछ भाजपा नेताओं ने इस रैली से दूरी बनाई हुई है।
रतनलाल कटारिया के घर पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा, परिवार को दी सांत्वना
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरुवार को स्वर्गीय रतनलाल कटारिया के परिवार को सांत्वना देने मनसा देवी कांप्लेक्स, सेक्टर-4 स्थित उनके आवास पर पहुंचे। जेपी नड्डा ने स्व. कटारिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजली देते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
Weathar Update: हरियाणा के इन इलाकों में दिखेगा बिपरजॉय चक्रवात का असर, जारी किया गया Yellow अलर्ट
बिपरजॉय चक्रवात का असर हरियाणा के सिर्फ दक्षिणी हिस्से के जिलों में ही दिखेगा। इसका असर आज से 19 जून को सबसे ज्यादा दिखाई देगा मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अगले 5 दिनों में बारिश होने और बादल छाए रहने की प्रबल संभावना जताई है।
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद पहली बार कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के स्वागत में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। ढांड रोड स्थित किसान भवन में कैथल, नरवाना, गुहला, पूंडरी, कलायत, राजौंद, सफीदो, असंध सहित विभिन्न शहरों से कार्यकर्ता पहुंचे।
शाह की रैली से पहले AAP-किसान नेता व सरपंचों को नोटिस, सरकार को सता रहा है इस बात का डर
हरियाणा के सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 18 जून को रैली है। रैली में कोई किसान नेता, सरपंच और राजनेता प्रदर्शन न करें, इसलिए प्रशासन द्वारा नोटिस भेजे जा रहे हैृ। ये नोटिस एसडीएम की कोर्ट के माध्यम से भेजे गए हैं।
हरियाणा: 1983 खाली पदों के लिए नौ जुलाई को होगा उपचुनाव, देखें पूरा शेड्यूल
हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव से पहले प्रदेश सरकार पंचायतों के खाली पदों पर उपचुनाव कराने जा रही है। 1983 पदों पर नौ जुलाई को राज्य में उपचुनाव होंगे। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से पंचायतों की खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है।
मुंबई में मिस टीन यूनिवर्स-2021 का खिताब जीतने वाली गन्नौर निवासी एंजेलिना राणा को दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड-2023 से नवाजा गया है। यह अवॉर्ड मुंबई में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। एंजेलिना राणा गन्नौर के एसीपी गोरखपाल राणा की बेटी हैं।
एक बार फिर गूंजेगी देश में जाट आरक्षण की मांग, संसद के मानसून सत्र से पहले दिल्ली में होगा सम्मेलन
अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने बुधवार को कहा कि जब भी संसद के मानसून सत्र की घोषणा होगी, तब दिल्ली में समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा और उसमें जाट आरक्षण आंदोलन की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें ! आज से 21 जून तक तक हिसार-भिवानी के बीच आंशिक रद्द रहेगी ये ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर मंडल पर रेवाड़ी-हिसार रेलखंड के बीच हांसी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)