आचार संहिता के बाद प्रशासन सख्त, शहर में चलाया ‘होर्डिंग और बैनर हटाओ अभियान’, टोल फ्री नंबर भी किए जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 03:28 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल)लोकसभा चुनाव के दौरान देश और प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। आचार संहिता लगने के बाद गोहाना में नगर परिषद की टीम ने शहर में लगे राजनेताओं के होर्डिंग, पोस्टरों और साइन बोर्डों को उतारने का काम शुरु कर दिया। नगर परिषद की टीम ने शहर में मुख्य चौक, जिसमें पुराना बस स्टेंड, मेन बाजार, जींद रोड, सोनीपत रोड से होते हुए बरोदा रोड सिविल रोड पर लगे होडिंग और पोस्टरों को उतार दिया।

गोहाना के SDM विवेक आर्य का कहना है कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और शहर और गांव में जल्द से जल्द सभी होडिंग और पोस्टरों को हटाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद ही नगर परिषद और ब्लॉक अधिकारियों की टीम ने इस काम को शुरू कर दिया था।

गोहाना के एसडीएम विवेक आर्य ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के साथ-साथ चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न अनुमतियां देने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसकी पालना करना आम जनता के साथ-साथ सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों का भी कर्तव्य है।

टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

एसडीएम ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई शख्स अगर मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब, उपहार सामग्री या मुफ्त भोजन की पेशकश करता दिखाई दे तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1950 पर दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर उडऩ दस्ते और निगरानी टीमों द्वारा तुरंत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए सभी इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static