AAP यूथ विंग की अध्यक्षा और INLD सरकार में मंत्री रहे जसविंदर संधु के बेटे ने छोड़ी कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 01:47 PM (IST)

चंडीगड़(चन्द्र शेखर धरणी): आज दोपहर आम आदमी यूथ विंग की नॉर्थ जोन की अध्यक्षा रेणु राणा ने आप से इस्तीफा दिया व अंभय चौटाला के नेतृत्व में इनेलो जॉइन की। अंभय चौटाला ने उनका इनेलो में स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौर मे जो युवा साथी इनेलो में आ रहे हैं व शामिल हो रहें है।उनको पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। इसी के साथ पूर्व इनेलो सरकार में मंत्री रहे जसविंदर संधु के बेटे गगन ने भी आज कांग्रेस पार्टी छोड़ इनेलो में शामिल हुए। 
PunjabKesari
बता दें कि आम आदमी यूथ विंग की नॉर्थ जोन की अध्यक्षा रेणु राणा सोनीपत से अम्बाला तक नॉर्थ जॉन व जी टी रोड की अध्यक्षा थी। रेणु ने बताया कि उन्होंने आज सुबह ही आप से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों के संघर्ष में अंभय चौटाला द्वारा जो विधायक पद से इस्तीफा दे बढ़िया काम किया जिससे प्रभावित हो कर उन्होंने भी इनके नेतृत्व में संघर्ष का सोचा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static