युवक को गलती पड़ी भारी, माफी मांगते हुए वीडियो किया वायरल(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 12:58 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी में बीते दिन एक बाइक सवार द्वारा ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो ने पूरी हरियाणा पुलिस की छवि धूमिल कर दी। अपनी इस छवि को सुधारने के लिए एसपी गंगाराम पूनिया ने तुरंत मामले पर संज्ञान लिया और आरोपी के घर पर ही पोस्टल चालान भेज दिया।

चालान घर पहुंचने के बाद आरोपी की जैसे अकड़ निकल गई। आरोपी ने तुरंत माफी मांगते हुए अपना एक विडियो बनाया और वायरल कर दिया। जिसमें उसने कहा कि वह मानसिक रुप से परेशान है और उसका इलाज चल रहा है।

उल्लेखनीय है कि भिवानी में एक दिन पहले रोहतक गेट पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को रोका था। जिसने हेलमेट अपनी बाइक पर लटकाया हुआ था लेकिन पहना नहीं था। जब पुलिसकर्मी ने उसे हैलमेट पहनने को कहा तो उस शख्स ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल गया था। 
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static