बाढ़ के पानी में डूबने से 19 साल के युवक की मौत, बस इस एक गलती ने ले ली जान....
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 08:35 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव बीबीपुर के समीप मारकंडा के उफान से आई बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। गांव चनालहेड़ी के 19 वर्षीय अरुण की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। तीन दिन पहले ही अरुण के बड़े भाई राजिंद्र के घर बेटा पैदा हुआ था। पूरा परिवार इस खुशी में डूबा था, लेकिन अरुण की मौत के बाद मातम छा गया। मजदूरी कर गुजारा चला रहे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। करीब ढाई घटें तक अरुण की तलाश में गोताखोंरों व ग्रामीणों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान एक और युवक को डूबते हुए गोताखोर प्रगट सिंह ने बचा लिया।
गांव के पूर्व सरपंच जुगनू के मुताबिक गांव चनालहेड़ी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बीबीपुर झील में मारकंडा से आई बाढ़ का तेज बहाव है। झील में पानी तीन से चार फीट ही है लेकिन इसके साथ ही एक खेत में करीब आठ से नौ फीट तक गहराई है, जहां कुछ बच्चे नहा रहे थे। इन्हीं के बीच से अरुण ने भी नहाने का प्रयास किया तो वह गहरे पानी में चला गया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस भी पहुंची तो तलाश शुरू की। बाद में गोताखोर प्रगट सिंह व उसकी टीम भी पहुंची और करीब ढाई घंटे बाद उसकी तलाश की जा सकी। उधर प्रशासन की ओर से लगातार अपील की जा रही है कि गहरे पानी की ओर कोई भी न जाए।