रेलवे से रिटायर कर्मचारी बने युवाओं के लिए मिसाल, ऑनलाइन सीखी केसर की खेती

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 03:17 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : शहर के रहने वाले अशोक कुमार आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। अशोक कुमार ने रेलवे से रिटायर होने के बाद फ्री टाइम में ऑनलाइन मोबाइल से केसर की खेती करनी सीखी और अब आस पास के एरिया में चर्चा का विषय बना हुआ है और बेरोजगार युवाओं को भी एक सीख दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कालूपुर के रहने वाले अशोक कमार रेलवे में नौकरी करते थे। रेलवे में नौकरी से रिटायर होने के बाद उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था। 2022 को वह रेलवे से रिटायर होने के बाद कुछ महीनो तक घर पर ही फ्री रहे और फिर मोबाइल से ऑनलाइन केसर की खेती करने करनी सीखी। इसके बाद उन्होंने केसर की लिए बीज की तलाश शुरू की और 5 लाख की प्रति क्विंटल का बीच लेकर आए और अपने घर पर ही एक कमरे मैं इस खेती की शुरुआत की। पिछले 2 साल से अशोक कुमार केसर की खेती कर रहे है। और आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बने हुए हे। 

अशोक कुमार का कहना हैं कि आज के युवा बेरोजगार घूम रहे हैं पूर्व नौकरी की तलाश न कर इस तरह की खेती कर सकते हैं। इस की शुरुवात में तो आठ से नो लाख खर्च हुए है,जिसमें एक क्विंटल बीज की कीमत 5 लाख रुपए है और एक क्विंटल बीज में एक किलो केसर निकलता हैं,जिसकी कीमत साढ़े पांच लाख रुपये है। वही बीज एक बार ही लाना पड़ता हैं और तापमान को मेंटेन रखना होता है और इसका बीज अपने आप विकसित होता रहता है,चार महीने की खेती हैं और हम अगर कोई सीखने की लगन रखता है तो सीख भी रहे है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static