'राजनीति में सैनिकों को ना भुनाया जाए, 370 का श्रेय सैनिकों की शहादत का फल है'

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 07:35 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): कारगिल में अपनी सेवाएं दे चुके चुके पूर्व सैनिक रामेश्वर ने शनिवार को मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रवाद में सेनाओं के नाम पर राजनीति होने लगी है। राष्ट्रवाद के चलते पिछले चार-पांच सालों से सैनिकों का इस्तेमाल राजनीति में होने लगा है। तभी हम ने सामने आकर राजनेताओं के खिलाफ बोलना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सेना ही केवल ऐसा फील्ड था जो राजनीति से अछूता था कोई भी अच्छा कार्य करने के लिए राजनेताओं के द्वारा सैनिकों को बुलाया जाता है, इस काम में बड़ा दुख है। पूर्व सैनिक धारा 370 पर बोलते हुए कहा कि यह सैनिकों की शहादत का फल है, लेकिन राजनेता इसका भी किसी विशेष पार्टी को श्रेय दे रहे हैं जो गलत है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की शहादत की वजह से ही हम वहां पर तिरंगा लहरा पाए, इसमें सैनिकों ने अपने खून की आहुति दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static