राजस्व विभाग ने लागू किया नया सर्कल रेट, 19 से 66 फीसदी तक की हुई बढ़ोत्तरी

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 05:26 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी): जिला प्रशासन ने गुरुवार से नया सर्कल रेट लागू कर दिया है। अब नए रेट के आधार पर ही रजिस्ट्रियां होंगी। ग्रेटर फरीदाबाद के दर्जनभर से अधिक सेक्टरों में नए कलेक्टर रेट में 19 से 66 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है। माना जा रहा है कि यहां बिल्डरों द्वारा बेची जा रही जमीन के रेट बहुत अधिक थे। इसके बाद सरकार ने मौके की जांच कराई इसके लिए नए रेट निर्धारित किए गए। 

इसके अलावा नहर पार की लाइसेंस कॉलोनियों, तिगांव व दयालपुर उपतहसील के गांवों में सर्कल रेट बढ़ाए गए हैं, जबकि फरीदाबाद, बडख़ल, मोहना, गौंछी  और  धौज उपतहसील के सर्कल रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम का कहना है कि अब जिला के सभी तहसीलों एवं उप तहसीलों में गुरुवार से नए सर्कल रेट से ही रजिस्ट्री होगी। 

नहरपार के इन सेक्टरों में बढ़े हैं रेट:
जिला राजस्व अधिकारी बस्तीराम ने बताया कि नहरपार जिन सेेक्टरों में सर्कल रेट बढ़ाए गए हैं उनमें सेक्टर 79, 80, 81, 82, 83 मेें शामिल है। यहां सर्कल रेट 21 हजार रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड से बढ़ाकर 35 हजार रुपये तय किए गए हैं। जबकि सेक्टर 84, 85, 86, 87, 88, 89, 90 की लाइसेंस कॉलोनियों में 21 हजार रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड से बढ़ाकर 30 हजार रुपये और अन्य रेजिडेंशियल सेक्टरों में 21 हजार रुपये प्रति स्क्वेयर यार्ड से बढ़कर 25 हजार रुपये सर्कल रेट तय गए हैं। उन्होंने बताया कि इन सेक्टरों में 19 से 66 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि कमर्शियल प्रॉपर्टी में 25 से 27 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

बल्लभगढ़ के सेक्टरों में पांच फीसदी तक बढ़े रेट: 
डीआरओ ने बताया कि बल्लभगढ़ तहसील के सेक्टरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई है। सेक्टर 2 में 22 हजार रुपये से बढ़ाकर 23 हजार रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड, सेक्टर 3 में 23 हजार रुपये से बढ़ाकर 24 हजार रुपये, सेक्टर 7 में 25 हजार से बढ़ाकर 26 हजार रुपये, सेक्टर 11 में 22 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये और सेक्टर 62, 63, 64 व 65 में 17 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड  किया गया है।

इन कॉलोनियों में भी बढ़े हैं रेट:
अज्जी कॉलोनी व गोवर्धन कॉलोनी में 16 हजार रुपये से बढ़ाकर 17 हजार रुपये स्क्वायर यार्ड, अहीर वाड़ा आदर्श नगर एक व दो, आर्य नगर, भीकम कॉलोनी, बनिया वाड़ा, ब्राहृमण वाड़ा, भीम सेन कॉलोनी, भूदत्त कॉलोनी, आजाद नगर, ईस्ट चावला कॉलोनी, फ्रेंड कॉलोनी, गर्ग कॉलोनी, जैन कॉलोनी, पंजाबी वाड़ा, पथवारी कॉलोनी, राधा कॉलोनी, रघुबीर कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी, खचेडू कॉलोनी, कुंदन कॉलोनी, कुमहार वाड़ा, संजय कॉलोनी, लक्षमण कॉलोनी, राव कॉलोनी, राजा नाहर सिंह कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, महावीर कॉलोनी, जगदीश कॉलोनी में 17 हजार रुपये से बढ़ाकर 18 हजार रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड, राजीव कॉलोनी 18 हजार से बढ़ाकर 19 हजार रुपये, सुभाष कॉलोनी 16 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रुपये, भगत सिंह कॉलोनी में 17 हजार से बढा़कर 19 हजार रुपये, भाटिया कॉलोनी, चावाला कॉलोनी, मुकेश कॉलोनी में 19 हजार से बढ़ाकर  20 हजार रुपये, नत्थू कॉलोनी में 24 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये व ऋषि कॉलोनी में 25 हजार से बढ़ाकर  26 हजार रुपये प्रति स्क्वायर यार्ड बढ़े हैं। बल्लभगढ़ क्षेत्र के कमर्शियल एरिया में भी चार फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हुई है।

तिगांव क्षेत्र के गांवों में भी बढे हैं रेट: 
डीआरओ के मुताबिक तिगांव क्षेत्र के गांवों के सर्कल रेट में भी बढ़ोत्तरी हुई है।  गांव मिर्जापुर व फज्जूपुर नीमका में प्रति एकड़  1 करोड़ 55 लाख रुपये से बढ़ाकर अब  2 करोड़ रुपये कर दिया गया है।  दयालपुर उपतहसील के गांव फफूंडा में 1 करोड़ से बढ़ाकर 1 करोड़ 5 लाख रुपये, दयालपुर में 1 करोड़ से बढ़ाकर 1 करोड़ 10 लाख रुपये, मच्छगर में 1 करोड़ 10 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ 20 लाख रुपये, जुन्हेंडा में 85 लाख से बढ़ाकर 90 लाख,गढख़ेड़ा में 75 लाख से बढ़ाकर 80 लाख, अटाली में 70 लाख से बढ़ाकर 77 लाख, मौजूपुर, मंझावली व अलीपुर में 55 लाख से बढ़ाकर 60 लाख, घरोड़ा में 44 लाख से बढ़ाकर 48 लाख, रायपुर कला में 50 लाख से बढ़ाकर 55 लाख, गांव मोठूका, अरुआ, फज्जूपुर खादर, इम्मामूदीनपुर, चांदपुर, नंगला माजरा चांदपुर में  44 लाख से बढ़ाकर 48 लाख रुपये प्रति कर दिया गया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Recommended News

Related News

static