सिरसा में हुआ राजस्व रिकाॅर्ड रूम का उद्घाटन, जनता को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 04:43 PM (IST)

सिरसा(सतनाम): मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने वीडियो कांफ्रसिंग से प्रदेश के सभी 22 जिलों में बनाए गए राजस्व रिकाॅर्ड रूम का उद्घाटन किया गया वहीं सिरसा में रिकाॅर्ड रूम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री चै. रणजीत सिंह चैटाला, भाजपा नेता गोबिंद कांडा, जजपा जिला अध्यक्ष सरबजीत मसीता व उपायुक्त अनीश यादव द्वारा किया गया। राजस्व रिकाॅर्ड आॅनलाइन होने से जिला की जनता को काफी लाभ मिलेगा। 

बता दें कि पहले रेवेन्यू रिकाॅर्ड लेने के लिए लोगों को पटवार भवन में चक्कर काटने पड़ते थे और रिकाॅर्ड मिलने के काफी समय लग जाता था। जिला के सभी गांवों व शहरी इलाके का राजस्व रिकाॅर्ड आॅन लाइन होने पर अब एक क्लिक पर जानकारी उपलब्ध होगी। करीब 100 साल के रिकाॅर्ड को स्कैन कर कम्प्यूटरीकृत किया गया है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static