हरियाणा की छोरियों का कमाल, रोहतक की बहू प्रगति और सिरसा की बेटी कोमल UPSC एग्जाम में गाड़े झंडे
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 03:44 PM (IST)

हरियाणा: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC CSE) 2023 के लिए अंतिम परिणाम आज, यानी 16 अप्रैल, 2024 को घोषित कर दिया है। वहीं इसमें हरियाणा की बेटियों ने भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। जिला रोहतक की बहू डॉ. प्रगति वर्मा ने सिविल सर्विस परीक्षा में 355वां रैंक हासिल किया हैं। बता दें कि प्रगति सेवानिवृत आईएएस आरसी वर्मा की पुत्रवधू हैं।
वहीं सिरसा की कोमल गर्ग ने सिविल सर्विस परीक्षा में 221वां रैंक हासिल किया। साथ ही बहादुरगढ़ के खरहर के गांव निवासी शिवांश राठी का भी नाम है। शिवांश ने यूपीएससी की परीक्षा में 63वीं रैंक हासिल कर जिले प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है।
ऐसे करें परिणाम चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा।
परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने एक पीडीएफ खुलकर आएगी।
पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें।
पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।