5 दिन पहले हुए मर्डर केस में खुलासा, ऐसे उतारा गया युवक को मौत के घाट...कोरोनाकाल में शुरू हुई थी रंजिश
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 02:39 PM (IST)
रेवाड़ी: हरियाण के रेवाड़ी में पांच दिन पहले हुए मर्डर केस को पुलिस ने सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते युवक को शराब पिलाने के बहाने बुलाया था और फिर नशे की हालत में आरोपियों ने गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद हादसा दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए थे। सीआईए और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि, चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।
थाना सदर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी। एसपी गौरव राजपुरोहित ने मामले को सुलझाने के लिए एसएचओ सदर और सीआईए की संयुक्त टीम का गठन किया था। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में बीकानेर निवासी अमित, गोपाल उर्फ कांडा और नया गांव निवासी थानेश्वर को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। वहीं अब पुलिस इस मामले के चौथे आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।
पुलिस ने पहले इस मामले में अमित को अरेस्ट करने के बाद पूछताछ शुरू की, तो उसने बताया कि कोरोनाकाल में कैलाश ने उसकी शराब पुलिस से पकड़वाई थी। इसके बाद से ही वह उससे रंजिश रखने लगा था। कुछ समय पूर्व कैलाश ने उसके कुत्ते को भी लठ मार दिया था। इसके बाद ही उसने उसे मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया था। वह इसके लिए मौके की तलाश कर कर रहा था। अमित ने गोपाल और थानेश्वर के जरिए कैलाश को शराब पीने के बहाने बुलाया था। उनके साथ एक व्यक्ति और था। गांव के बाहर पांचों बैठकर शराब पी रहे थे। जब कैलाश को नशा हो गया तो उसका अमित के साथ विवाद हो गया। इसके बाद कपड़े के परने से चारों ने मिलकर उसका गला घोंट दिया। कैलाश के दम तोड़ने के बाद शव सड़क किनारे फेंक दिया गया।