माजरा AIIMS का नाम शहीद सिद्धार्थ के नाम रखने की उठी मांग, स्वास्थ्य मंत्री बोलीं- सरकार से पैरवी करूंगी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 06:19 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : भालकी माजरा एम्स का नाम रेवाड़ी के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के नाम पर रखने की मांग उठने लगी है, जिस पर आज हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने कहा कि शहीद परिवार की इस मांग को वह सरकार के सामने रखेंगी और पैरवी भी करेंगी कि माजरा एम्स का नाम शहीद सिद्धार्थ के नाम पर ही रखा जाए।

दरअसल, आज स्वस्थ्य मंत्री आरती राव सिंह रेवाडी के नागरिक अस्पताल में प्रदेश में लगने वाली चौथी एक ऐसी स्वास्थ्य जांच एटीएम मशीन का उद्घाटन करने पहुंची थी। इस मशीन से आपको पैसा नहीं बल्कि तुरन्त प्रभाव से देगी आपके रक्तचाप और शुगर जैसी घातक बीमारियों की जांच रिपोर्ट मिलेगी, जिसे केवल डॉक्टर ही नहीं आप खुद भी एटीएम की तरह ऑपरेट कर सकेंगे। जहां उन्होंने ये भी बताया कि कल यानी 10 अप्रैल को वह शहीद सिद्धार्थ के परिवार से मिलने जाएंगीं। साथ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि रेवाडी अस्पताल में यह स्वस्थ्य जांच मशीन लगने से मरीजों को डॉक्टर के पास जाकर बीपी और शुगर सहित 60 बीमारियों की जांच नहीं करवानी पड़ेगी, बल्कि यह सभी कुछ मरीज खुद इस मशीन को ऑपरेट कर जांच रिपोर्ट हासिल कर सकेंगे। 

बता दें कि, रेवाड़ी के 28 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव बीते दिनों गुजरात के जामनगर में हुए प्लेन क्रैश में शरीद हो गए थे। शहादत के 10 दिन पहले अपने माता-पिता के इकलौते बेटे सिद्धार्थ की सगाई हुई थी और नवंबर महीने में शादी की तारीख भी तय हो गई थी। बहरहाल, शहीद सिद्धार्थ का परिवार अब मांग कर रहा है कि माजरा एम्स का नाम उनके बेटे सिद्धार्थ के नाम पर रखा जाए, जिस पर स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अपने तौर पर सहमति जताई है, और सरकार के सामने इसके लिए पैरवी करने की भी बात कही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static