रेवाड़ी में गेहूं की फसल को खाद डालते समय किसान को लगा करंट, मौके पर हुई मौत
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 01:35 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: रेवाड़ी में दर्दनाक घटना पेश हुई। दरअसल, कोसली में खेतों में गेहूं की फसल को खाद डालते समय किसान को करंट लग गया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ खेड़ी गांव में सतपाल नाम का किसान खेत में गेहूं की फसल में खाद डालने गए थे। इस दौरान किसान बिजली की हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। खेत में काम कर रहे गांव के ही व्यक्ति ने इसकी सूचना घर पर दी। इसके बाद परिजनों ने उसकी सूचना नाहड चौकी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और उनको नाहड सीएचसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कोसली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए रेफर कर दिया, जहां पर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक किसान के परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप है। उन्होंने कहा कि उनके खेतों के पास से 44 हजार हाई वोल्टेज की लाइन जा रही है। आसपास के खेतों के किसानों को जान का खतरा है। बिजली विभाग को इसके लिए कोई समाधान करना चाहिए जिससे आगे कोई अनहोनी ना हो। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)