रेवाड़ी के सरिता हत्याकांड में खुलासा, पुलिस ने 2 आरोपी किए अरेस्ट, पड़ोसी ने नुकीली चीज से छेदा था शरीर

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 02:31 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती): जिले में रामगढ़-कुंभावास रोड पर एक महिला वकील की हत्या कर शव फेंकने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी गुरुग्राम जिले के रहने वाले है। प्रारंभिक पूछताछ में इस मर्डर केस का मास्टर माइंड मृतिका का पड़ोसी जसवंत निकला हैं।

पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी महिला

इस मामले पर एसपी गौरव राजपुरोहित ने बताया कि 26 नवंबर की दोपहर रामगढ़-कुंभावास रोड पर नहर के समीप कच्चे रास्ते पर महिला का शव मिला था। उसके शरीर को एक नहीं, बल्कि कई जगह नुकीली चीज से छेदा हुआ था। महिला की पहचान गुरुग्राम के पटौदी की रहने वाली सरिता (24) के रूप में हुई थी। सरिता पेशे से वकील थी और पटौदी कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी। सदर थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही सीआईए टीमों को इस केस को ट्रेस आउट करने के लिए लगाया गया।

पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट

एसपी ने बताया कि सीआईए टीमों ने हर एंगल पर जांच को आगे बढ़ाया। इसके बाद पुलिस को महिला वकील के पड़ोसी जसवंत पर पुलिस को शक गहराया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने उसके साथी कदईपुर गांव निवासी रमन को गिरफ्तार किया। दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि हत्या वाले दिन दोनों आरोपी सरिता को बाइक पर बैठाकर पटौदी से रामगढ़ रोड पर लेकर पहुंचे थे।

उन्होंने आगे बताया कि आरोपियों ने उसे किसी बहाने से बुलाया था। इसके बाद नहर के समीप उसके शरीर पर लोहे के सरिया नुमा नुकीली चीज से वार किए गए। हाथ, कमर, गर्दन के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों को छेद दिया। हत्या करने के बाद आरोपी सरिता के शव को वहीं छोड़कर भाग गए। शुरुआती पूछताछ में दोनों आरोपियों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है। साथ ही अभी हत्या की वजह भी क्लियर नहीं हुई है। 

महिला के पति ने 4 महीने पहले किया था सुसाइड

एसपी ने बताया कि महिला वकील के पति ने 4 महीने पहले ट्रेन से कटकर सुसाइड किया था। सुसाइड से पहले उसने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला था। इस मामले में जीआरपी ने केस दर्ज किया हुआ है। सरिता की हत्या के पीछे कहीं ये ही वजह तो नहीं थी। इसलिए उस एंगल पर भी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static