Rewari News: रेवाड़ी पुलिस का ड्रंक एंड ड्राइव पर शिकंजा, 32 वाहन चालकों के चालान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 12, 2025 - 03:31 PM (IST)

रेवाड़ी (महेन्द्र भारती) : सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने और नशे में वाहन चलाने वालों पर रोक लगाने के लिए रेवाड़ी पुलिस ने सोमवार रात ड्रंक एंड ड्राइव का विशेष अभियान चलाया। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुंजीत कपूर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक यातायात एवं हाईवे (हरियाणा) हरदीप सिंह दून और पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर 926 वाहनों की जांच की गई।

जांच के दौरान नशे की हालत में वाहन चला रहे 32 चालकों के चालान मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई का उद्देश्य नशे में वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर कड़ा अंकुश लगाना है, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि रात्रि के समय कई चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हैं, जिससे न केवल उनकी जान को खतरा होता है, बल्कि अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। पुलिस का मकसद कानून-व्यवस्था बनाए रखना और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।

शराब पीकर गाड़ी चलाना मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 185 के तहत दंडनीय अपराध है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा इस तरह के अभियान समय-समय पर भविष्य में भी जारी रहेंगे, साथ ही लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया जाता रहेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static