श्रद्धालुओं को मिली सुविधा: इस दिन शुरू होगी रेवाड़ी से रींगस के लिए स्पेशल ट्रेन, खाटू श्याम के लिए उमड़ेगी भीड़

punjabkesari.in Friday, Mar 08, 2024 - 01:20 PM (IST)

रेवाड़ीः रेलवे की ओर से खाटू श्यामजी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। दरअसल, इन दिनों खाटू श्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाती है। ऐसे में लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। यह व्यवस्था बनाई जा रही है, ताकि भीड़ का सामना न करना पड़े।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा 11 मार्च से 22 मार्च तक (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 11 मार्च से 22 मार्च तक (12 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में द्वितीय साधारण श्रेणी के 8 और 2 गार्ड श्रेणी के कुल 10 डिब्बे होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static