सड़क हादसा: कार व बाइक के बीच टक्कर, इलेक्ट्रिशियन की मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 12:40 PM (IST)

भिवानी : भिवानी-हांसी मुख्य मार्ग पर ढाणी खुशहाल के पास वीरवार देर रात एक हादसा हो गया जिसमें एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। हादसा बाइक और कार की टक्कर से हुआ है। जिसमें बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील अपनी मौसी के पोता-पोती की शादी में शिरकत करने के लिए बाइक से ढाणाकलां जा रहा था। तभी भिवानी की ओर आ रही कार ने उसकी बाइक टक्कर मार दी। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक दो बच्चों का पिता था। वहीं मृतक के बड़े भाई अनिल ने पुलिस बताया कि कार चालक शराब के नशे में था। इसी वजह से उसने उसके भाई की बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)