दर्दनाक हादसा: कैंपर और डंपर की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2020 - 03:35 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र): शुक्रवार की सुबह कैंपर और डंफर में आमने-सामने की टक्कर हो गई और हादसे में दो नौजवानों की जान चली गई। हादसा हरियाणा के रेवाड़ी में हुआ। मृतकों की पहचान हेमंत और अभिलाष निवासी गांव मनेठी के रूप में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार हेमंत और अभिलाष कैंपर में सवार होकर रेवाड़ी से मनेठी जा रहे थे। जब वे कुंड हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे डंपर से उनकी टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कैंपर के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसा घने कोहरे के कारण हुआ बताया जा रहा है। हेमंत और अभिलाष को सामने से आ रहा डंपर नजर नहीं आया और उनकी आपस में टक्कर हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static