Road Accident: भिवानी में दो बाइकों की टक्कर, एक युवक की मौत, चार गंभीर
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 06:01 PM (IST)
भिवानी (पुनीत श्योराण) : भिवानी के गांव कलिंगा से बहलंबा रोड़ पर दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको उपचार के लिए भिवानी के सामान्य अस्पताल में लाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जांच अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी भिवानी के कलिंगा से बहलंबा रोड़ पर दो बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान दिनेश पुत्र रमेश निवास कलिंगा के रूप में हुई है। परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)