हिसार में रोडवेज बस और डंपर की टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री, धुंध के कारण हुआ हादसा

punjabkesari.in Friday, Jan 03, 2025 - 01:35 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार जिले के कस्बे बरवाला में आज सुबह घनी धुंध के कारण रोडवेज बस और डंपर की टक्कर हो गई। इस हादसे में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठी सवारियां बाल बाल बची।  ये हादसा बरवाला से गुजर रहे चंडीगढ़-हिसार नेशनल हाइवे पर खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के पास हुआ। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। 

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह हरियाणा रोडवेज की एक बस गांव साहू से हिसार के लिए जा रही थी। जैसे ही रोडवेज की बस बरवाला शहर से निकलने के बाद हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर जा रही थी। वैसे ही राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट खेदड़ के पास पहुंची, तो उसके आगे एक डंपर जा रहा था। बताया जा रहा है कि धुंध के कारण रोड़ पर कम दिखाई दे रहा था।

बस के आगे चल रहे डंपर ड्राइवर ने अचानक से किसी कारणवश ब्रेक मार दी। डंपर की ब्रेक लगते ही पीछे चल रही बस परिचालक की साइड से डंपर में जा भिड़ी। टक्कर लगते ही बस की दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के में बस में बैठी सवारियों को मामूली चोट आई और सवारी बाल बाल बच गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static