हिसार में रोडवेज बस ने 52 वर्षीय बुजुर्ग को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 12:05 AM (IST)
हिसार(विनोद सैनी): शहर में बरवाला चुंगी के पास रोडवेज बस ने 52 साल के व्यक्ति को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पहचान सुलखनी गांव निवासी राजेंद्र उर्फ कालू के रूप में हुई है।
बता दें कि मृतक शाम को रोड़वेज बस में सवार होकर घर जा रहा था। बस में काफी भीड़ थी, जिस कारण वह खिड़की में लटका हुआ था। बस बरवाला चुंगी के पास पहुंची तो राजेंद्र का हाथ छूट गया और वह नीचे जा गिरा। बस का पीछे का पहिया राजेंद्र के ऊपर से निकल गया,जिससे वह मौके पर दम तोड़ गिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)