गुड़गांव- जहां सवारी पर चढ़ती है रोडवेज बस, बस से कुचलकर हुए एक यात्री की मौत
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 10:18 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना इलाके में हरियाणा रोडवेज के एक ड्राइवर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बस में चढ़ते समय ड्राइवर ने अचानक बस को तेजी से चला दिया, जिससे एक युवक बस में चढ़ते वक्त नीचे गिर गया और बस का पिछला टायर उसके पैर को कुचलता हुआ निकल गया। गंभीर रूप से घायल युवक फिलहाल अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस ने घटना के आठ दिन बाद आरोपी बस चालक के खिलाफ सोहना थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी 21 वर्षीय रवींद्र वर्तमान में बादशाहपुर के मोंगा कॉलोनी में रहते हैं। शिकायत में उन्होंने बताया कि हादसा 13 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। रवींद्र सोहना बस स्टैंड के बाहर बस को रुकवाने के लिए हाथ दे रहे थे।
शिकायत के अनुसार बस ड्राइवर ने इशारा देखकर बस रोकी। बस का अगला गेट बंद होने के कारण रवींद्र पिछले गेट से चढ़ने लगे। अभी उनका एक पैर बस के अंदर और दूसरा जमीन पर ही था कि ड्राइवर ने अचानक बस की रफ्तार तेज कर दी। असंतुलित होकर रवींद्र नीचे गिर पड़े और बस का पिछला टायर उनके पैर के ऊपर से गुजर गया। चश्मदीदों के अनुसार घायल युवक काफी दूर तक बस के साथ घिसटता भी रहा।
हैरानी की बात यह है कि बस ड्राइवर ने थोड़ी दूर जाकर पीछे मुड़कर देखा कि युवक टायर के नीचे आ गया है, लेकिन घायल की मदद करने के बजाय वह बस लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत घायल रवींद्र को सोहना के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम के सेक्टर-दस नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। जांच अधिकारी ने बताया कि रविवार को मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।