रोडवेज यूनियन ने जताया बस चालक हटाने का विरोध, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी(VIDEO)

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 07:54 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज):  आज हरियाणा रोडवेज यूनियन के राज्य प्रधान वीरेंद्र धनखड़ ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि हरियाणा ट्रांसपोर्ट महानिदेशक ने 2016 से अनुबंध पर लगाये गये बस चालकों को हटाने का काम किया है। जिसको लेकर हरियाणा रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति लगातार आंदोलन पर है।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि हमारी चेतावनी है जब तक सरकार के अधिकारियों से बातचीत नहीं होती उन्हें ना हटाया जाए। अगर उन्हें हटाया गया तो उस बस डिपो को जाम कर दिया जायेगा। विभाग ने 1600 बस चालकों को नियमित भर्ती की है अभी भी 400 पद रिक्त है। हरियाणा रोडवेज वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर 3 जून को परिवहन मंत्री के आवास मतलौडा में घेराव करने का ऐलान किया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static