लुटेरों ने हथियारों के बल पर प्लाईवुड कारोबारी को बनाया बंधक, लाखों की नकदी व गहने लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 11:02 AM (IST)

यमुनानगर (सुमित) : यमुनानगर जिले के पॉश इलाके मधु कॉलोनी में रात के अंधेरे में प्लाईवुड कारोबारी को उसी के घर में हथियारों के दम पर बंधक बनाकर की लाखों की लूट को अंजाम दिया गया। इस वारदात को चार लुटेरों ने अंजाम दिया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

कारोबारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि वह अपने कमरे में बैठे थे। तभी उनकी पत्नी के चिल्लाने की आवाज आई बचाओ, बचाओ। जैसे ही मैं कमरे से निकला तो मुझे भी बांध दिया। उन लोगों के पास चाकू और हथियार थे। हथियार बंद लुटेरे बोले जो भी है दे दो। लुटेरे घर में पड़े 10 लाख के करीब कैश, लाखों की ज्वेलरी लूट ले गए जबकि कारोबारी व उनकी पत्नी ने जो सोने के आभूषण पहने हुए थे उसे भी लूट कर ले गए। कारोबारी ने बताया कि उनके जाने के कुछ देर बाद जैसे-तैसे जोर लगाकर मैं निकला और मैंने शोर मचाया तभी घर के साथ रहने वाले मेरे भाई का परिवार और आस पड़ोस के लोग यहां पहुंचे।

मौके पर पहुंचे एसपी मोहित हांडा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि मधु कॉलोनी में कुछ लोगों ने घर में घुसकर कारोबारी को बंधक बनाकर यहां से इनका सामान लूट कर ले गए। इस मामले में मामले दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static