बदमाशों के हौसले बुलंद: बीच शहर में पेट्रोल पंप पर लूटपाट, CCTV कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Jul 08, 2022 - 03:27 PM (IST)

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता):  हरियाणा के यमुनानगर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह लोगों की मौजूदगी में अपराध करने से बाज नहीं आ रहे। मामला यमुनानगर के महिंद्रा पेट्रोल पंप का है, जहां बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप के सेल्समैन से पैसे छीनकर फरार हो गए। इस दौरान कर्मचारी ने विरोध किया तो बदमाश कुछ मीटर की दूरी पर उसे घसीटते हुए ले गए। बदमाशों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था।

PunjabKesari

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर ही पुलिस की चेकपोस्ट है, जहां मधु चौक में हर समय पुलिस कर्मचारी तैनात रहते हैं।  पुलिस ने तुरंत यमुनानगर जिला की नाकेबंदी शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static