दिन दहाड़े चोरी की वारदात को दिया अंजाम, चुराया पैसों का बैग

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 01:11 PM (IST)

पानीपत (अनुज) : कार से तेल गिरने की बात कहकर हैंडलूम व्यवसायी की कार की सीट पर रखे 40 हजार रुपए से भरे बैग को चोरी करने की घटना को अंजाम देने के दो दिन बाद बैग चुराने वाले गिरोह ने दिन दिहाड़े 11.30 से 12.15 बजे के बीच दीवाना सरपंच को निशाना बनाया। वारदात में भी गिरोह के सदस्यों में से एक ने अचानक से सरपंच की गाड़ी के आगे आकर कार से तेल गिरने की बात कही।

दीवाना सरपंच देविंद्र ने बताया कि वह शॉपिंग के लिए कार में पत्नी व 4 वर्षीय अपने बेटे के साथ पानीपत आया हुआ था। जैसे ही वह रेलवे रोड के पास पहुंचा तो अचानक से 22 वर्षीय एक युवक गाड़ी के सामने आ गया और कहा कि आपकी गाड़ी से तेल निकल रहा है। तेल निकलने बात सुनकर उसने गाड़ी को जी.टी. रोड पर साइड पर लगाकर चैक किया तो कुछ नहीं मिला।

लेकिन जैसे ही गाड़ी से यू-टर्न लेकर पार्किंग में जाने लगे तो लगभग 25 वर्षीय अन्य युवक ने भी अचानक से गाड़ी के आगे आकर तेल गिरने की बात कही। इसके बाद उसने बोनट पर देखा कि उस पर तेल गिरा हुआ है।जिसके बाद सरपंच ने कार में बैठी पत्नी को बाजार में अकेले ही शॉपिंग करने के लिए भेज दिया और गाड़ी का बोनट खोलकर चैक किया तो अंदर कुछ नहीं मिला। 

उसके बाद वह कार में बैठ गया तो उसने पीछे सीट पर देखा कि कार में रखा हुआ बैग नहीं मिला। जिसमें पंचायत का रिकार्ड था।उसी समय उसने अपने घर पर पापा को बैग के बारे में पूछा तो उन्होंने कार में ही पिछली सीट पर बैग रखे होने की बात कही। जिसके बाद उसने सिटी थाना में पहुंचकर कार से पंचायती कागजात से भरे बैग चोरी की एफ.आई.आर. दर्ज करवाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static