रोहतक एंटी नारकोटिक्स सेल को मिली बड़ी कामायाबी, लाखों की हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 05:44 PM (IST)

रोहतक(दीपक): एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नशे की तस्करी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में 6 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई में लाई जाएगी।
बता दें कुछ दिन पहले महिला का पति भी हेरोइन का धंधा करता था। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर सुनरिया जेल भेज दिया गया था। वहीँ निर्मला भी कुछ दिनों पहले ही भिवानी जेल से बाहर आई थी। पुलिस का कहना है कि महिला का पूरा परिवार नशे की तस्करी करता है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने खोखरा स्थित घर पर बुलडोजर चलाया था। इसके बावजूद वह तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)