रोहतक-हिसार नेशनल हाईवे पूरी तरह जाम, किसानों के साथ कुंडू हाईवे पर बैठे

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 03:59 PM (IST)

रोहतक (दीपक): कृषि से जुड़े तीन अध्यादेशों के विरोध में आज पूरे हरियाणा में किसान सड़कों पर उतरे। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने कई हाईवे जाम किए गए। इसी के तहत रोहतक-हिसार नेशनल हाईवे को भी किसानों ने पूरी तरह जाम कर दिया। इस दौरान किसानों के साथ महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू भी हाईवे पर बैठे। 

किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियां अड़ाकर नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम किया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी। इस दौरान बलराज कुंडू ने कहा कि किसानों के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ूंगा। किसान भाइयों के लिए कोई भी लड़ाई लड़ने को वह हर दम तैयार हैं। उन्होंने इन तीनों अध्यादेशों को किसानों के लिए काला कानून बताया। कुंडू ने कहा कि कर्मयोगी के साथ सरकार को मनमानी नहीं करने दूंगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static