अतिक्रमण हटाने पर विरोध: रोहतक नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर पर कस्सी से हमला, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 07:55 AM (IST)

रोहतक(दीपक): हिसार रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाना नगर निगम की टीम को महँगा पड़ गया । मंगलवार सुबह नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रवि कुमार कर्मचारियों के साथ हिसार रोड पर एक अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे लेकिन वहां कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। 

दरअसल सोमवार सुबह रोहतक नगर निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रवि कुमार के नेतृत्व में एक टीम हिसार रोड पर अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची लेकिन वहां भवन के मालिक व निगम की टीम के बीच झड़प हो गई।  मामला इतना बढ़ गया क्षेत्रवासियों ने निगम के बिल्डिंग इंस्पेक्टर रवि कुमार के ऊपर हमला बोल दिया साथ ही उन पर कस्सी से भी वार किए गए उनके सरकारी वाहन को भी क्षति पहुंचाई गई। इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों के साथ भी अभद्रता की गई जिसके बाद नगर निगम कर्मचारी संगठन मौके पर पहुंच और घायल बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया ।

निगम के कर्मचारी संगठन के प्रधान का कहना है के प्रशासन व नगर निगम को अवैध अतिक्रमण हटाने जा रही टीमों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए क्योंकि यह पहली दफा नहीं है। निगम के कर्मचारियों का कहना है जब भी निगम की कोई अवैध अतिक्रमण हटाने जाए तो उनके साथ एक पुलिस की पीसीआर वैन होनी चाहिए साथ ही संबंधित थाने को भी निगम के अधिकारियों को इस बाबत सूचित करना चाहिए ताकि किसी भी तरह की स्थितियों को समय रहते ही संभाला जा सके|

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static